आईपीएल 2020 में KKR के लिए खेल सकते हैं युवी, को-ओनर ने किया इशारा

 



नई दिल्ली | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की तैयारियों में हर फ्रेंचाइजी टीम जुट चुकी है। 14 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने रिलीज्ड और रिटेन्ड खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी। 19 दिसंबर को आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी है और इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी स्ट्रैटजी बनानी शुरू कर दी है। मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह को रिलीज कर दिया है, इसका मतलब वो एक बार फिर नीलामी का हिस्सा होंगे। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने ऑलराउंडर क्रिस लिन को रिलीज किया, जिसको लेकर युवी ने एक बयान दिया था। लिन को रिलीज करने के फैसले से युवी कुछ खास खुश नहीं नजर आए। इस बीच केकेआर के को-ओनर वेंकी मैसूर ने एक ऐसा ट्वीट किया, जो वायरल हो गया है।


वेंकी ने ट्वीट में लिखा, 'युवराज सिंह हमने क्रिस लिन को इसलिए रिलीज कर दिया, जिससे कि आपके लिए बोली लगा सकें। आप दोनों चैंपियंस के लिए प्यार और सम्मान।' लिन को लेकर युवी ने कहा था, 'क्रिस लिन ने आज असाधारण खेल दिखाया, अविश्वसनीय शॉट्स खेले, ये वही खिलाड़ी है जिसे मैंने आईपीएल में खेलते हुए देखा है। उन्होंने कुछ मैचों में केकेआर को शानदार शुरुआत दी है। मुझे सच में समझ में नहीं आर रहा है कि केकेआर ने उन्हें रिलीज क्यों कर दिया। मुझे लगता है कि ये खराब फैसला है। इसको लेकर शाहरुख खान को मेसेज दिया जाना चाहिए।'


युवी को पिछले साल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था, हालांकि युवी को ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला और इस बार उन्हें रिलीज भी कर दिया गया है। फैन्स ने वेंकी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। कुछ ऐसे कमेंट्स आए हैं-