BB13: सलमान से पहले जानें इस हफ्ते नॉमिनेट सदस्यों में कौन होगा बेघर, किसे मिले कितने वोट?

 




Tehseen, Siddharth and Arhaan - फोटो





 





'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में इस बार घर से बाहर जाने के लिए सात लोग नॉमिनेटड हैं। इन नॉमिनेटड सदस्यों के नाम सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज कौर गिल, शेफाली जरीवाला, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, अरहान खान और तहसीन पूनावाला हैं। ऐसे में इस बार घर से कितने लोग बाहर जाएंगे यह तो कहना मुश्किल है। घर में नए सदस्यों के आने के बाद घरवालों की संख्या में इजाफा हो गया है। ऐसे में हो सकता है कि इस बार घर से दो लोग बाहर जाएं। 'वीकेंड का वार' से पहले जानिए इस हफ्ते घर से कौन बाहर जाएगा। 

'बिग बॉस 13' ऑनलाइन वोटिंग वेबसाइट के अनुसार नॉमिनेटड सदस्यों में सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक पहले नंबर पर सिद्धार्थ शुक्ला हैं। सिद्धार्थ को 59.27% फीसदी वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर शहनाज हैं। शहनाज को 21.99% वोट, तीसरे नंबर शेफाली जरीवाला हैं। शेफाली को 4.98% फीसदी वोट मिले हैं।

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पारस छाबड़ा हैं। पारस छाबड़ा को 4.97% फीसदी वोट मिले हैं जबकि पांचवें नंबर पर माहिरा शर्मा हैं। माहिरा को 3.85% फीसदी वोट मिले हैं। छठे नंबर पर 3.59% वोटों के साथ अरहान खान हैं। 

सातवें नंबर पर तहसीन पूनावाला है। तहसीन को 1.35% फीसदी वोट मिले हैं। इन आंकड़ों की  पुष्टि नहीं करता। इन आंकड़ों पर गौरफरमाएं तो सबसे कम वोट तहसीन पूनावाला और उसके बाद अरहान खान को मिले हैं। 

ऐसे में अगर दो कंटेस्टेंट घर से बाहर जाएंगे तो उसमें तहसीन के अलावा अरहान हो सकते हैं। आपका बता दें, टीवी की दोनों बहुओं रश्मि देसाई और देवोलीना की एंट्री हो चुकी हैं। इन दोनों के घर में आते ही सिद्धार्थ शुक्ला नाखुश नजर आए।