नई दिल्ली |
Bigg Boss 13: रियलिटी शो बिग बॉस को लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग देखते हैं। लगातार यह शो चर्चा में बना रहता है। इसको सिर्फ आम दर्शक ही नहीं, बल्कि बड़े बड़े स्टार्स भी फॉलो करते हैं। बिग बॉस 13 को लेकर कई बड़े स्टार्स ट्वीट करते रहते हैं। अब संभावना सेठ ने एक ट्वीट किया है।
संभावना सेठ ने बिग बॉस 13 की देवोलीना के बारे में ट्वीट किया कि मैं देवोलीना के पॉजिटिव एटीट्यूड को काफी पसंद कर रही हूं। उन्होंने आगे लिखा कि अच्छाई हो तो दिखनी भी चाहिए। इसके साथ ही संभावना सेठ ने बिग बॉस और कलर्स टीवी को भी टैग किया।
मालूम हो कि देवोलीना हाल ही में बाहर हो गई थीं लेकिन फिर से वे शो में आ गई हैं। इसी दौरान स्पॉटबॉय ने देवोलीना की मां से बात की थी जब देवोलीना शो से बाहर तो हुईं लेकिन घर नहीं पहुंचीं तो उनका कैसा रिएक्शन था। देवोलीना की मां ने कहा कि वे काफी खुश हैं कि देवोलीना वापस बिग बॉस के घर में गई हैं। उन्होंने कहा था कि जब वह शो से बाहर हुई थी तब मैं बेसब्री से उसे देखने के लिए इंतजार कर रही थी लेकिन वह घर वापस नहीं आई।
उन्होंने कहा कि जब वह घर वापस नहीं आई तो मैं काफी परेशान हो गई थी। मैंने उसकी पीआर टीम को फोन लगाया कि वह कहां चली गई। वह क्यों घर वापस नहीं आई। लेकिन फिर मुझे यह जानकारी दी गई कि वह शो में वापस ली जा रही है।