नई दिल्ली |
देश के सुविख्यात कवि डॉक्टर कुमार विश्वास अपनी बेबाक राय के लिए अकसर सुर्खियों में आते रहते हैं। लेकिन इस बार वह एक बॉलीवुड अभिनेत्री को सलाह देने के लेकर चर्चा में आए हैं। हाल में कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए अभिनेत्री रिचा चढ्ढा को राजनीति ज्वाइन करने की सलाह दी जिस पर अभिनेत्री ने प्यारा सा जवाब दिया।
कुमार विश्वास ने ट्वीटर पर रिचा चढ्ढा को टैग करते हुए लिखा था, अब तो कमेडी भी अच्छी करने लगी हो, अब तो पॉलिटिक्स ज्वाइन कर लो ।।
इस पर रिचा चढ्ढा ने न सिर्फ उनके ट्वीट को रिट्वीट किया बल्कि क्यूट सा जवाब देते हुए एक जिफ शेयर किया और लिखा, हमसे न हो पाए