एकता व सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें - योगी,


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ |


सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगोंं से अपील की। उन्होंने कहा, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत है, देश की एकता व सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें, उत्तर प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।



खास बातें




  • अयोध्या समेत पूरे यूपी में धारा 144 लागू

  • प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए

  • सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही

  • सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल और कॉलेज बंद



लाइव अपडेटविश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना मुफ़्ती अबुल कासिम नौमानी बनारसी ने शनिवार को अयोध्या मसले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हैरानी जताई है। उनका कहना है कि बाबरी मस्जिद के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला सामने आया है ये हमारे लिए हैरतअंगेज और समझ से परे है। मौलाना मुफ़्ती अबुल कासिम नौमानी ने कहा कि इस कद्र स्पष्ट सबूतों के बावजूद ये फैसला अकल में आने वाला नहीं है। दूसरी बात ये की मुकदमा विवादित भूमि पर मालिकाना हक का था। कोर्ट ने ये स्पष्ट नहीं किया कि जमीन का मालिक कौन है। 


उन्होंने कहा कि जहां तक मस्जिद का ताल्लुक है तो हमेशा से हमारा ये रुख रहा है कि मस्जिद अल्लाह की मिल्कियत है और मुसलमान मस्जिद की जमीन का मालिक नहीं होता। जिस जगह एक बार मस्जिद बन गई वो मस्जिद ही रहती है। मस्जिद की हैसियत को किसी तरह खत्म नहीं किया जा सकता। 



मौलाना बनारसी ने कहा कि हमारी यही अपील है कि अमनों-अमान हर हाल में बाकी रखना चाहिए। मुसलमान न कोई खुद ऐसी हरकत करें जो विवाद का कारण बने और न किसी के उकसावे में आकर कोई गलत कदम उठाएं। अमनों अमान को कायम रखें ये वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है।