Jharkhand Assembly Election 2019: भाजपा की यह तिकड़ी लेगी प्रत्याशियों पर निर्णय, चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर हुई चर्चा

 




Jharkhand Assembly Election 2019 बुधवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में चुनाव समित‍ि की बैठक हुई। इसमें विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई।



 


रांची, राज्य ब्यूरो।  Jharkhand Assembly Election 2019 झारखंड प्रदेश भाजपा की चुनाव समिति ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्णय लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, मुख्यमंत्री रघुवर दास और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह को अधिकृत किया है। बुधवार को रांची में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। चुनाव समिति की बैठक में विधानसभा वार संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। बुधवार को नियत समय 11 बजे से करीब आधा घंटा विलंब से शुरू हुई बैठक में भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।