नई दिल्ली, । आपको याद होगा कुछ वक्त पहले कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में गोविंदा अपने परिवार के साथ आए थे। उस एपिसोड में सबने काफी मस्ती की थी लेकिन, 'सपना' यानी कृष्णा अभिषेक शो से गायब थे, जिसके बाद उन्होंने ये खुलासा किया था कि गोविंदा की पत्नी यानी उनकी मामी सुनीता आहूजा ने ये शर्त रखी थी कि जब वो लोग आएंगे तो कृष्णा अभिषेक को नहीं बुलाया जाएगा।
कृष्णा, गोविंदा के परिवार द्वारा की गई इस बेइज्जती को अभी तक भूले नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने कपिल के शो ही इस बात का जिक्र करते हुए उनका मज़ाक उड़ाया है। दरअसल, कपिल के शो में जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' का प्रमोशन करने आएंगे। इस दौरान सपना यानी कृष्णा उनसे मस्ती करेंगे।
कलर्स ने इस मस्ती की एक छोटी से झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें सपना, नवाज से 'हाउसफुल 4' के कलाकारों के बारे में चुगली करती दिख रही है। सपना कहती है, 'हाउसफुल 4 की पूरी टीम प्रमोशन के लिए आई थी, लेकिन आपको लेकर नहीं आई'। इसपर कपिल शर्मा सपना से पूछते हैं कि वो चुगलियां क्यों कर रही है? इस पर सपना बने कृष्णा अभिषेक जवाब देते 'मैं इन लोगों की दोस्ती तुड़वाना चाहती हूं, क्योंकि मुझे इन लोगों से जलन हो रही है। सपना बने कृष्णा कहते हैं 'आप लोग दोस्ती में ही इतना काम कर रहे हैं, इधर खुद का मामा (गोविंदा) काम करने के लिए मना कर देता है'। कृष्णा की बात सुन वहां सभी हंसने लगते हैं।