पंजाब की 'कटरीना' के पति बने भोजपुरी स्टार खेसारी, बोले- 'जो शहनाज की सुनेगा मर जाएगा'

 




शहनाज और खेसारी - फोटो



बिग बॉस के सीजन 13 में एंट्री के बाद से अब तक खामोश नजर आने वाले भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पहली बार सक्रिय दिखे। अनसीन अनदेखा में वायरल हो रहे वीडियो में खेसारी ने कुछ ऐसा कहा कि खुद को पंजाब की कटरीना कहने वालीं शहनाज की बोलती ही बंद कर दी। शहनाज को सबसे ज्यादा बातूनी कहा जाता है। अब ऐसे में खेसारी ने जब उनकी बोलती बंद की तो बाकी कंटेस्टेंट्स भी उनके मजे लेने से पीछे नहीं रह पाए।

वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से ही बिग बॉस हाउस में अलग सा माहौल देखने को मिल रहा है। वैसे तो शो में अब तक खेसारी लाल यादव को शांत ही देखा गया है। इस बार ऐसा न हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में खेसारी कह रहे हैं कि शहनाज को ऐसा पति मिलना चाहिए जो उनकी एक ना सुने। सुनेगा तो मर जाएगा। शहनाज के साथ वहीं रह सकता है जो इसकी बातों को कोई अहमियत ही ना दे।

इसके बाद खेसारी लाल यादव और शहनाज एक नाटक करते हैं। इसमें दोनों पति पत्नी बनते हैं। इस दौरान शहनाज खेसारी को रहती हैं बेबी... और रोने लगती हैं। जवाब में खेसारी कहते हैं मां कहां हैं। इसी तरह लगातार दोनों की बातचीत चलती है और खेसारी सना को कुछ बोलने ही नहीं देते। हंसते हुए आसिम कहते हैं कि ये पहला बंदा है जिसने सना को चुप करा दिया। इस वीडियो को कलर्स टेलीविजन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है।

कैप्शन में सवाल पूछा गया है कि ये जोड़ी कैसी लगी आपको? जवाब में यूजर्स ने लिखा कि उन्हें ये जोड़ी खास पसंद नहीं आई। बता दें कि बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री और बाहर हुए सदस्यों की एंट्री से कुछ समीकरण बदल गए हैं। उनके आने से कई कंटेस्टेंट्स खुश हैं तो कई नाखुश भी नजर आ रहे हैं। वहीं बीती रात के एपिसोड में नए कैप्टन के चुनाव को लेकर खींचतान देखने को मिली थी तो रश्मि और सिद्धार्थ के बीच नोकझोंक देखने को मिली।

गौरतलब है कि बीते दिन बीबी ट्रांसपोर्ट टास्क के दौरान आसिम रियाज और पारस छाबड़ा की टीम के बीच काफी झगड़ा देखने को मिला। इस बीच शो में शहनाज गिल और शेफाली जरीवाला के बीच किसी बात को लेकर ऐसी बहस हुई कि शेफाली ने गुस्से में शहनाज की तुलना बॉलीवुड की डांस और अपने विवाद बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत से कर दी थी। अब राखी सावंत ने भी इस पर सामने आकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।