लखनऊ | अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले, कमलेश तिवारी हत्याकांड समेत अन्य मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कई मंत्रियों समेत 59 लोगों की सुरक्षा बढ़ा दी है। मंत्री सुरेश राणा की सुरक्षा वाई श्रेणी से बढ़ाकर जेड प्लस कर दी गई है तो संगीत सोम की सुरक्षा वाई श्रेणी से बढ़ा कर जेड कर दी गई है। मंत्री नंद गोपाल नंदी को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
अयोध्या मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड के पक्षकार जुफर फारुकी की सुरक्षा भी बढ़ाकर वाई प्लस कर दी गई है। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी को भी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
उन्हें पिछले दिनों व्हाट्स एप पर वाएस मेसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई थी। सूत्रों का कहना है कि अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी और राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती की बढ़ी सुरक्षा को भी बरकरार रखा गया है।
सूत्रों की मानें तो मुजफ्फरनगर दंगे के बाद से ही सुरेश राणा और संगीत सोम की सुरक्षा को लेकर लगातार अलर्ट किया जाता रहा है। सुरेश राणा को पिछले दिनों फोन पर धमकियां मिली थीं, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई।
इनकी सुरक्षा वापस ली गई
नरेश अग्रवाल की सुरक्षा में इजाफा
हरदोई में भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेश अग्रवाल की सुरक्षा में भी इजाफा किया गया है। नरेश अग्रवाल के पास अभी तक केंद्र की वाई प्लस और राज्य की वाई श्रेणी की सुरक्षा थी। उन्हें अब राज्य की भी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई है।
सूत्रों की मानें तो शासन स्तर पर जिन लोगों की सुरक्षा बढ़ाई गई है, उनमें 10 ऐसे लोग हैं जिनकी सुरक्षा न्यायालय ने बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इनमें बसपा से निष्कासित विधायक रामवीर उपाध्याय भी हैं। अन्य मंत्रियों की सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं कमलेश हत्याकांड के बाद सीएम के निर्देश पर अलग-अलग जिलों में 150 लोगों की सुरक्षा बढ़ाई जा चुकी है।